गोपेश्वर। बदरीनाथ विधायक श्री महेन्द्र भट्ट ने चमोली जिले के सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ के राजकीय पॉलिटेक्निक को बंद करने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जोशीमठ के ढाक तपोवन में स्थित पॉलिटेक्निक में एक ही ट्रेड होने पर भी छात्र संख्या 23 है और इसमें जोशीमठ सीमांत ब्लॉक के ही छात्र अध्यनरत है। पाॅलिटेक्निक बंद होने से इन छात्रों को अन्यत्र जाना पड़ेगा। सीमान्त क्षेत्र में लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण ये लोग अपने बच्चों को अन्यत्र पढ़ाई के लिए भेज पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा की सरकार सहानुभुतिपूर्वक इस पर विचार कर सकारात्मक निर्णय लें।