7 Jul 2025, Mon

चमोलीः सभी तहसीलों में 15 जून से कन्ट्रोल रूम होंगे स्थापित

चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम की बैठक लेते हुए गांव क्षेत्रों में होम क्वारेन्टाइन किए गए लोगों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटीन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा इसके उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही भी अमल में लाई जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की मेडिकल जाॅच के बाद ही उनको होम क्वारेंटाइन में रहने की अनुमति दी जा रही है। कोई व्यक्ति अगर गांव में अपने घर पर रह कर होम कवारंटीन का पालन करता है तो उसको गांव के स्कूल, पंचायत घर हेतु जबरन न उठाएं। उन्होंने एसडीएम को भी समय समय पर क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण करने को कहा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगर कोई भी व्यक्ति होम क्वारेंटीन की अवहेलना या उल्लंघन करता है तो उस पर एफआईआर दर्ज करते हुए इन्सीटयूशनल क्वारेंटीन किया जाए। जिलाधिकारी ने गांव क्षेत्रों में होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की आशा वर्कर तथा मेडिकल टीम से स्वास्थ्य जाॅच कराने तथा क्वारेंटाइन अवधि पूरी करने पर डिस्चार्ज भी करने को कहा।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मानसून सीजन प्रारम्भ होने से पूर्व विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मानसून से पूर्व जिले में समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में किसी भी आपदा के दौरान जिला एवं तहसील स्तरों पर गठित आईआरएस के तहत राहत एवं बचाव कार्यो का सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मानसून से पूर्व अपनी कार्य योजना तैयार करने, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में उपलब्ध संशाधनों की सूची उपलब्ध कराने और सभी तहसीलों में 15 जून से  कन्ट्रोल रूम की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि मानसून सत्र में आपदा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का भंली भांति निर्वहन करने, अपने अधीनस्थों को भी आपदा के दौरान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु ब्रीफ करने को कहा।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखते हुए एसडीआरएफ टीम तैनात रखने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानसून सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद न रखे तथा किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम व संबधित विभाग को उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर चिन्हित स्लाइड जोन के आसपास जेसीबी मशीन एवं पर्याप्त संख्या में मैनपावर की तैनाती हेतु प्लान तैयार करने तथा जेसीबी आॅपरेटर, जेई, एई के फोन नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मार्ग अवरूद्व होने पर तत्काल संबधित से संपर्क किया जा सके। एनएच और बीआरओ को कटिंग से बने संकरे सड़क मार्गो का शीघ्र चैडीकरण करने को कहा गया। लोनिवि को हैलीपैड की साफ-सफाई करते हुए सुव्यवस्थित रखने को कहा। वन, लोनिवि व जिला पंचायत को सभी संवेदनशील स्थलों के आसपास के वैकल्पिक पैदल मार्ग को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में पहले रिलीफ सेंटर के तौर पर चिन्हित किया गया था उनमें से कुछ स्कूलों को वर्तमान में कोविड-19 की रोकथाम हेतु क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है। अतः वैकल्पिक रिलीफ सेंटर बनाये जायँ।

जिला पूर्ति अधिकारी को मानसून अवधि के लिए आगामी तीन माह का खाद्यान्न एवं ईधन का पर्याप्त भण्डारण रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीएमओ को सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं रखने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का स्टाॅक रखने के निर्देश दिए। मानसून सत्र के दौरान गर्भवती महिलाओं को डिलवरी के एक सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती करने को कहा गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दवाईयों एवं पशु चारे का पर्याप्त स्टाॅक रखने को कहा गया।

जल निगम, जल संस्थान, विद्युत एवं दूरसंचार विभागों को मानसून सत्र में अपनी सेवाएं सुचारू रखने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जल संस्थान को सभी पेयजल टैंकों की साफ-सफाई एवं नियमित रूप से क्लोरिनेशन कराने के भी निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को झूलते तारों को शीघ्र ठीक कराने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा में फस्ट रिसपोडर ग्राम प्रधान होते है और इस वर्ष सभी प्रधान नए है। इसलिए प्रधानों को गांव में पटवारी के माध्यम से प्रशिक्षित करें तथा प्रधानों को उपलब्ध कराए गए आपदा उपकरणों की जाॅच करते हुए सबके फोन नंबर भी अपडेट करना सुनिश्चित करें।

वीसी में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 केके सिंह सहित सड़क, शिक्षा, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी एवं तहसील स्तर से एसडीएम एवं अन्य अधिकारी जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *