13 Mar 2025, Thu

चमोलीः कीड़ा जड़ी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

गोपेश्वर। चमोली पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी चमोली पुलिस ने कीड़ा जड़ी सहित जंगली जानवरों के मांस तथा कच्ची शराब सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चारों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश करने के उपरान्त जेल भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पोखरी द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान नेपाली मूल के बहादुर पुत्र नैनी राउत निवासी बरकोट नेपाल उम्र-31, हाल निवासी उरतौली (पोखरी) को 155 ग्राम अवैध कीडा जडी (यारसा गम्बू), दिल बहादुर पत्र अते राउत निवासी नेपाल उम्र-32 हाल निवासी उरतौली (पोखरी) को 118 ग्राम अवैध कीडाजडी (यारसा गम्बू),  राम बहादुर राउत पुत्र मेदली राउत निवासी नेपाल उम्र-32, हाल निवासी उरतौली (पोखरी), को 02 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा पदम बहादुर राउत पुत्र मन बहादुर राउत निवासी नेपाल उम्र-35, हाल निवासी उरतौली (पोखरी), को 02 कि0ग्रा0 46 ग्राम अवैध सूखा जंगली मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्द थाना पोखरी में क्रमशः अभियुक्त विनोद बहादुर के खिलाफ मु0अ0सं0 13/20 धारा 26(छः)/41/42 वन संरक्षण अधिनियम, अभियुक्त दिल बहादुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 14/20 धारा 26(छः)/41/42 वन संरक्षण अधिनियम, अभियुक्त राम बहादुर राउत के विरूद्ध मु0अ0सं0 11/20 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम व अभियुक्त पदम बहादुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 12/20 धारा 9/11/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। रविवार को सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की उपरान्त जेल भेजा गया। आरोपियों से 02 लीटर अवैध कच्ची शराब, 02 कि0ग्रा0 46 ग्राम अवैध सूखा जंगली मांस,  कुल 273 ग्राम अवैध कीडा जडी (यारसा गम्बू) बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *