मेरठ/बरेली/देहरादून। तपोभूमि विचार परिषद, गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कालेज, एवं हिंदू कालेज के संयुक्त तत्वावधान में एक दो दिवसीय आनलाइन राष्ट्रीय बेविनार “वर्तमान परिपेक्ष्य में रोजगार सृजन: चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शशि सिंह, संयोजक डॉ अनिल कुमार एवं कार्यक्रम सचिव डॉ जितेंद्र कुमार रहे।
प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संयोजक भगवती प्रसाद राघव नेे कहा कि वर्तमान स्थिति ने कामगारों को राष्ट्रीय केंद्र में ला दिया है, आज अनेक प्रकार के कार्य प्रारंभ हुए हैं। भारत अनादिकाल से वसुधैव कुटुंबकम् की कल्पना करते हुए कार्य करता हुआ चला आ रहा है। जो कि मानने और आचरण करने वाली संस्कृति है। यह भविष्य की व्यवस्थाओं को समझने नियमन की व्यवस्था करेगा। ऐसी मानवीय संवेदनाओं को समझकर आगे बढ़ने वाली संस्कृति भारतीय संस्कृति है।
उन्होंने प्रधानमंत्री की योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाले माइग्रेशन कमीशन है, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार, लघुउघोग के माध्यम से पुनः आजीविका के साधन उपलब्ध करायेगा।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के नोबल विजेता मोहम्मद यूनुस के वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को शहरी अर्थव्यवस्था के पुच्छल्ले में नहीं रहने दें। ग्रामीण अर्थव्यवस्था माइक्रो फाइनेंस के रूप में है, जो अधिकतम एक लाख रुपए राशि दी जाती है।
आज ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पावधि एवं दीर्घकालीन योजना बनाने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने कहा था भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओ को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने किसानों को आगे आने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि डॉ विशेष गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने वर्तमान स्थिति में उत्पन्न चुनौतियां का सामना करते हुए आपसी सहयोग पर बल दिया, वहीं वक्ता श्री वीवी सिंह ने स्वरोजगार लघुउघोग के माध्यम से आर्थिक मजबूती देने के कहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ शशि सिंह ने वेबिनार से जुड़े सभी बंधुओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के आयोजन में संरक्षक के रूप में दोनों कालेजोंं के प्राचार्य डॉ बीबी सिह, एवं प्राचार्या डॉ अंजनादास में रहें।
वेबीनार में तपोभूमि विचार परिषद के अध्यक्ष डॉ एल. एस. बिष्ट, सचिव डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज, प्रांत संयोजक अवनीश त्यागी, सहसंयोजक अनुराग विजय अग्रवाल बिजनौर, डॉ अमिता सहारनपुर, डॉ जीआर गुप्ता बिजनौर, डॉ सूर्य प्रकाश अग्रवाल, डॉ एससी वार्ष्णेय मुजफ्फरनगर, डॉ अनिल जैसवाल अमरोहा, डॉ प्रदीप शर्मा रामपुर, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा से प्रोफेसर अमित अवस्थी, डॉ प्रदीप पंवार मेरठ, योगेश गाजियाबाद, कुमुद नजीबाबाद, डॉ रविंद्र भारद्वाज, डॉ मुकुल किशोर, आरपी मिश्रा, डॉ संजय रस्तोगी, डॉ मनवीर सहित अनेक शिक्षाविद सम्मलित हुए।