4 Jul 2025, Fri

कांग्रेस की नई कार्यकारणी में षड़यंत्र की आशंका, मचा घमासान

देहरादून। नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नई कार्यकारिणी को लेकर बीते दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और धारचूला विधायक आमने- सामने आ गए। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। हरीश धामी का गुस्सा झेल रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनके इस गुस्से को जायज बताते हुए कहा कि यदि उनके साथ ऐसा होता तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते। प्रदेश कांग्रेस की वो सूची जो पार्टी हाईकमान की फाइलों में बेहद गोपनीय रूप से तैयार की जाती है। उसमें सेंधमारी होने का दावा खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया है। प्रीतम सिंह के अनुसार पार्टी प्रभारी ने हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 16वें नंबर पर जगह दी थी, लेकिन यह बेहद गंभीर विषय है कि उनको प्रदेश सचिव के लिए सबसे आखिरी नंबर पर सूची में शामिल किया गया। प्रीतम सिंह ने कहा कि अब यह देखना होगा कि यह षड़îंत्र किसने किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी से भी इस मामले पर बात करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी प्रदेश सचिव पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं। ऐसे में हरीश धामी का गुस्सा झेल रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनके इस गुस्से को जायज बताते हुए कहा कि यदि उनके साथ ऐसा होता तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *