6 Jul 2025, Sun

एम्स के बाहर हाथी की धमक से मचा हड़कंप

ऋषिकेश। एम्स अस्पताल के गेट के सामने बीती देर रात अचानक हाथी आ गया, जिससे अस्पताल के अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान एम्स के बाहर कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार हाथी बैराज पुल से होते हुए वीरभद्र रोड स्थित एम्स के सामने पहुंचा। हाथी को देखते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल के गेट बंद कर दिये। कुछ देर अस्पताल के पास टहलने के बाद हाथी वहां से वापस चला गया। तीर्थनगरी में हाथियों का आंतक कोई नई बात नहीं है। आये दिन हाथी जंगली इलाकों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। जिससे शहर में भय का माहौल बना रहता है। बीती देर भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक हाथी एम्स अस्पताल के गेट पर पहुंच गया। हाथी को देखते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों में हड़कंप मच गया। जिसके कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एम्स के गेट बंद कर लिए। जिसके सिक्योरिटी गार्ड ने शोर मचाया जिससे हाथी वहां से चला गया। विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात वे अपने निजी काम से अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे। तभी उन्हें वहां एक हाथी दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि ये हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होते हुए बैराज पुल को पार करके एम्स के गेट नंबर 1,2 व 3 के सामने से गुजरा और फिर वापस मुड़कर दराजपुर से होता हुआ राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चला गया। जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान ने यह सारी घटना अपने कैमरे में कैद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *