23 Aug 2025, Sat

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल द्वारा एनसीसी कैडेट्स के लिए योग सत्र रखा गया। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्य नमस्कार से किया गया, उसके पश्चात प्राणायाम तथा अन्य प्रकार के योगासन करवाए गए लेफ्टिनेंट (डॉ) वल्लरी कुकरेती, राखी पंचोला, पल्लवी मिश्रा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। योग सत्र कार्यक्रम में विकास नवानी द्वारा योगासन के महत्व, लाभ एवं अवसरों के बारे में बताया गया तथा योगा से संबंधित आजीविका अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई। सभी कैडेट्स ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे व विकास नवानी द्वारा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में एनसीसी की ए.एन. ओ डॉ कुकरेती द्वारा धन्यवाद वाचन किया गया। कार्यक्रम में समस्त एनसीसी कैडेट की प्रतिभागिता रही।

परीक्षा पे चर्चा में भाग लिया

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून में आज छात्र छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा मार्गदर्शन परीक्षा पे चर्चा में भाग लिया गया। इस आयोजन को एड्यूसेट कक्ष में आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी के इस कथन ने छात्र छात्राओं को प्रभावित किया कि पठन पाठन का माध्यम कुछ भी यानि ऑफलाइन या ऑनलाइन हो सकता है परंतु विषय समझने का प्रयास करना महत्त्वपूर्ण है साधन नही। इस अवसर छात्र छात्राओं के अतिरिक्त प्राचार्य डी सी नैनवाल, डॉक्टर संतोष वर्मा, डॉक्टर राखी पंचोला, डॉक्टर अंजली वर्मा, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *