7 Jul 2025, Mon

ऋषिकेश : खाई में गिरा वाहन, 18 घायल

ऋषिकेश (हि.स.) । कोटद्वार से ऋषिकेश आ रही जीएमओ की डाक गाड़ी नीलकंठ रोड पर जिला पंचायत बैरियर के निकट सड़क से 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें चालक परिचालक सहित 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार शनिवार शाम कोटद्वार से जीएमओ बस (यूए 12- 7856) डाक लेकर ऋषिकेश आ रही थी। इसी दौरान नीलकंठ मार्ग पर जिला पंचायत बैरियर के पास अचानक सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। उसमें सवार 18 लोग घायल हो गए।
हादसे में ये हुए घायल
भागचंद पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम खंडोली सिलोगी जनपद पौड़ी गढ़वाल, रेखा देवी पत्नी भागचंद, कुमारी अंजली पुत्री भागचंद, कुमारी अर्चना पुत्री संजय, कुमारी दिव्या पुत्री खुशीराम, गुड्डी देवी पत्नी सते सिंह बिष्ट निवासी मोहन चट्टी, हरेंद्र सिंह रावत पुत्र दर्शन सिंह रावत निवासी श्यामपुर ऋषिकेश, पुष्पा देवी पत्नी मोहन लाल निवासी जसपुर सिलोगी, मोहनलाल पुत्र उदयराम निवासी डोईवाला, गुड्डी पत्नी सत्येंद्र निवासी देवीखेत, राकेश सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी रत्तापानी घट्टू घाट, राजेंद्र प्रसाद पुत्र भीम सिंह निवासी तपोवन मुनी की रेती, सविता देवी पत्नी खुशीराम निवासी रजा खेत, अंबिका प्रसाद पुत्र उर्वी रत, उर्वी रत पुत्र उदयराम, उमेश सिंह पुत्र राजेंद्र निवासी दुगड्डा (वाहन चालक), जयप्रकाश पुत्र गुणानंद सेमवाल निवासी कोटद्वार (परिचालक) और एक अन्य जिसका नाम पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *