28 Jun 2025, Sat

उत्तराखण्डः कल से चलेंगी दिल्ली रूट की रोडवेज की बसें

देहरादून। सोमवार को उत्तराखण्ड शासन ने अन्तरराज्यीय वाहनों के संचालन के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देश के बाद बुधवार से दिल्ली रूट पर रोडवेज की बसे संचालित की जायेंगी। परिवहन विभाग ने बसों के संचालन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। कल देहरादून आईएसबीटी से सुबह साढ़े पांच बजे पहली बस दिल्ली के लिए रवाना होगी। अभी आठ बसों को दिल्ली रूट पर चलायी जायेगी। पिछले छह महीने से खड़ी बसों की सफाई और मरम्मत का काम भी जा रहा है। बसों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सेनेटाइज भी किया जा रहा है। बस संचालन में परिवहन विभाग ने कोरोना वायरस के रोकथाम को जारी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने के निर्देश निर्गत किये हैं। ड्राइवर-कडंक्टर और यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य, बस के भीतर पान, गुटखा, तंबाकू खाने पर कड़ा प्रतिबंध, बस में थूकना दंडनीय अपराध, तत्काल कार्रवाई की जाएगी, निर्धारित स्टापेज के अलावा कहीं पर भी गाड़ी नहीं रोकी जाएगी तथा बस में निर्धारित क्षमता से सीटवार ही यात्री बैठेंगे, खड़े होकर सफर प्रतिबंधित रहेगा। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब तथा चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवाएं शुरू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *