देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आज अपने मंत्रियों को जनपद वार प्रभार सौंपा। मुख्यमंत्री तीरथ रावत के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को देहरादून का प्रभार दिया गया है और वही सतपाल महाराज को उधम सिंह नगर का प्रभार दिया गया है। अल्मोड़ा बिशन सिंह चुफाल, पौड़ी यशपाल आर्य, हरिद्वार अरविंद पांडे, पिथौरागढ़ बागेश्वर सुबोध उनियाल, नैनीताल गणेश जोशी, उत्तरकाशी धन सिंह रावत, चमोली रुद्रप्रयाग रेखा आर्य, चंपावत और यतिस्वरानंद को टिहरी जनपद का प्रभार दिया गया है।