29 Jun 2025, Sun

उत्तराखंडः कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में गिरावट, नहीं थम रहा संक्रमण

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या विगत दिनों की तरह ही बनी हुई है, हालांकि मौत के आंकड़े में कमी आई है। 24 घंटे में प्रदेश में 5606 में कोरोना मरीज मिले वहीं 71 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। एक्टिव केस की संख्या भी 53612 हो गई है। आज 2935 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 91 हजार 620 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 31 हजार 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 23285 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से 20657 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज भी सबसे अधिक कोरोना के मामले देहरादून जनपद में मिले। देहरादून में 2580, हरिद्वार में 628, नैनीताल में 436, पौड़ी गढ़वाल में 234, पिथौरागढ़ में 94, रुद्रप्रयाग में 186, टिहरी गढ़वाल में 248, उधम सिंह नगर में 567, उत्तरकाशी में 126, चंपावत में 173, चमोली में 223, बागेश्वर में 34 और अल्मोड़ा में 77 कोरोना के मरीज मिले।

यह भी पढ़ेः कोविड 19 की रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध

सात ऑक्सीजन प्लांंट लगेंगे

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश सरकार द्वारा इसकी रोकथाम हेतु लगातार प्रयास लिए जा रहे हैं। प्रदेश के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में सांझा प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि 1 अप्रैल 2021 को प्रदेश में 836 आईसीयू बेड थे जिनकी संख्या वर्तमान में 1336 हो गयी है। एक माह में ही करीब 500 आईसीयू बैड बढ़ाए गए हैं। इसी तरह 1 अप्रैल 2021 को प्रदेश में वेंटिलेटर की संख्या 695 थी जो कि वर्तमान में 842 पहुँच चुकी है। ऑक्सीजन बेड की संख्या भी एक माह में 3535 से 6002 पर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि 1 माह के अंतराल में प्रदेश में ऑक्सीजन की खपत 8 मेट्रिक टन से बढ़कर 15-20 मिट्रिक टन तक बढ़ गई है। सचिव अमित नेगी ने बताया कि जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी, ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ेगी। हमारे पास इसकी पर्याप्त क्षमता है।

बताया कि 1 अप्रैल 2020 को सिर्फ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पास अपना ऑक्सीजन प्लांट था, जबकि वर्तमान में जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग, जिला अस्पताल रुद्रपुर, हेमवती नंदन बहुगुणा अस्पताल हरिद्वार, बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में भी ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो रहा है। इन सभी प्लांट से 2330 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की क्षमता सृजित कर ली है।

जल्द ही मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल चमोली, एसडीएच नरेंद्र नगर, जिला अस्पताल अल्मोड़ा, जिला अस्पताल चंपावत, जिला अस्पताल उत्तरकाशी, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13200 रेमेडीसिविर इंजेक्शन लाए जा चुके हैं, जिसमें 2 बार स्टेट प्लेन के माध्यम से अहमदाबाद से इंजेक्शन मंगवाए गए हैं।

कालाबाजारी को रोकने के लिए 112 टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत 

आईजी श्री अमित सिन्हा ने प्रेंस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि प्रदेश में कालाबाजारी को रोकने के लिए 112 टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की व्यवस्था की गई है । बीते 2 दिन में 147 शिकायतें पुलिस टीम को प्राप्त हुई है, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर की ओवर रेटिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि पुलिस मास्क ना पहन ने वालों के चालान की कारवाई कर रही है, हालांकि लोगों में काफी जागरूकता आई है।

वही होम आइसोलेशन एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग संबंधित जानकारी देते हुए डीआईजी एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी लोगों को फोन कॉल्स किए जा रहे हैं बीते 6 दिन में लगभग 26 हज़ार लोग होम आइसोलेशन में रह रहे थे। एसडीआरएफ की टीम रोजाना लगभग पाँच हजार फोन कॉल करती है उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत सामने आती है तो उनकी संबंधित डॉक्टरों से बात भी कराई जा रही है।

उत्तराखंड में कोविड सम्बंधी महत्वपूर्ण लिंक्स

कोविड सम्बंधी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर/ निर्देशिका

https://health.uk.gov.in/pages/display/140-novel-corona-virus-guidelines-and-advisory-

सैंपल कलेक्शन केंद्रों की जानकारी के लिए

https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation.aspx

COVID19 RT PCR रिपोर्ट डाउनलोड हेतु

www.covid19.uk.gov.in

अस्पताल में बेड्स की जानकारी हेतु

https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx

प्लाज्मा डोनेट करने हेतु

https://covid19.uk.gov.in/donateplasma.aspx

उत्तराखंड में आने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु

https://dsclservices.org.in/apply.php

रोजाना कोविड हेल्थ बुलेटिन

https://health.uk.gov.in/pages/display/140-novel-corona-virus-guidelines-and-advisory-

होम आइसोलेशन रजिस्ट्रेशन

https://dsclservices.org.in/self-isolation.php

कोविड वैक्सीनेशन साइट
https://www.cowin.gov.in

ई- संजीवनी वर्चुअल ओपीडी के तहत घर बैठे डॉक्टर की सलाह एवं मुफ़्त चिकित्सकीय परामर्श यहाँ से प्राप्त किया जा सकता है

http://www.esanjeevaniopd.in/Register

ई-संजीवनी मोबाइल एप्प के लिए

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US

वही आप सीधे इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। 9412080703, 9412080622, 9412080686, 9412080554

किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए 24 घंटे 104 टोल फ़्री नंबर से सम्पर्क किया जा सकता है और साथ हाई 0135-2609500/ जिला कंट्रोल रूम पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

आम जनता अपने सुझाव covid19statewarroomuk@gmail.com पर भी भेज सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *