7 Jul 2025, Mon

उत्तराखंडः कोरोना से सात मरीजों की मौत, 2813 नये मामले

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के कुल 2813 केस सामने आए। इसके साथ ही सात मरीजों की मौत भी हुई। 3042 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में अभी भी 30927 एक्टिव केस मौजूद हैं।

प्रदेश में संक्रमण दर अब 9.41 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर 52.98 प्रतिशत है। सात मरीजों की मौत हुई। इसमें एक मरीज की ऋषिकेश एम्स, तीन श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, एक सुभारती अस्पताल देहरादून और दो की बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में मौत हुई। प्रदेश में अब 30927 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14760 केस देहरादून जिले के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को सबसे अधिक मामले देहरादून में 978 सामने आये। अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, चमोली में 67, चंपावत में 74,  हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, पिथौरागढ़ में 96, रुद्रप्रयाग में 113, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 194 और उत्तरकाशी में 103 मामले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *