देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है गत दिनों की तरह आज भी 100 से ऊपर लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है। मौत का आंकड़ा कम न होने के कारण स्थिति गंभीर बनती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 128 लोगों की मौत हुई। 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 5403 कोविड संक्रमित मरीज मिले। वहींं, 3344 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 55436 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 197024 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देहरादून में 2026, हरिद्वार में 676, उधमसिंह नगर में 656, नैनीताल में 458, टिहरी में 415, पौड़ी में 139, रूद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, चंपावत में 215, पिथौरागढ़ में 150, अल्मोड़ा में 167 और बागेश्वर में 105 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।