1 Jul 2025, Tue

रुद्रप्रयाग: नशे में धुत शिक्षक ने डाली आत्महत्या की पोस्ट, मचा हड़कंप

रुद्रप्रयाग। एक शिक्षक ने शराब के नशे में फेसबुक पर आत्महत्या करने की एक पोस्ट की। इस पोस्ट को देखने के बाद उनके जानने वाले लोगों और अगस्त्यमुनि इलाके में हड़कंप मच गया। ऐसे में शिक्षक के घर के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को काफी समझाया। करीब एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद शिक्षक को किसी तरह समझा-बुझाकर पुलिस ने बाहर निकाला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर घरवालों से झगड़ा करता है। लेकिन इस बार उसने शराब के नशे में आत्महत्या करने की बात कही। जिससे परिजन घबरा गए। लोगों ने बताया कि अभी हाल ही में शिक्षक ने शराब के नशे में परिजनों से मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई और फिर चेतावनी दकर छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दरअसल, बीती शाम शिक्षक ने फेसबुक पर अलविदा लिखकर पोस्ट कर दिया। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके 45 मिनट बाद शिक्षक की दूसरी पोस्ट ने लोगों को हैरानी में डाल दिया, क्योंकि इस पोस्ट में शिक्षक ने अपने को अगला सुशांत बता दिया। फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत ने अभी हाल ही में आत्महत्या की थी। जिसके बाद शिक्षक की इस पोस्ट ने सभी फेसबुक फ्रैंड को हैरत में डाल दिया। सरकारी वहीं, फेसबुक पोस्ट देखने के बाद शिक्षक के घर के बाहर उनके जानने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। एक घंटे बाद जब शिक्षक कमरे से बाहर आए तो पता चला कि टीचर शराब के नशे में धुत था। ऐसे में शराबी शिक्षक की इस हरकत से हर कोई नाराज है। इण्टर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात है. जो आजकल प्रधानाचार्य का पद भार भी संभाल रहा है।
————————————————–
व्यापारियों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, उठने लगे विरोध के स्वर
रुद्रप्रयाग। चारधाम परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग में हाईवे के चैड़ीकरण का काम अब धीर-धीरे नगर की ओर बढ़ने लगा है। जिसका स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है विभाग से कटिंग से पहले मुआवजा देने की मांग की है। उनका आरोप है कि कई जगहों पर बिना मुआवजा दिए ही लोगों के भवनों को तोड़ा जा रहा है। ऑल वेदर रोड परियोजना में गुलाबराय से बदरीनाथ हाईवे का चैड़ीकरण का कार्य अब मुख्य बाजार की ओर होने वाला है। अभी रुद्राबैंड के समीप कटिंग का काम जारी है, जिसके बाद मुख्य बाजार की ओर कार्य किया जाना है। वहीं पेट्रोल पंप से गौचर की ओर हाईवे पर चैड़ीकरण का काम जोरों पर हैं। कुछ व्यापारी कटिंग के डर से अपनी दुकानों को पीछे करने में लगे हुए हैं। जिससे उन्हें पक्का निर्माण तोड़ना पड़ रहा है। वहीं आश्वासन के मुताबिक उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका है। व्यापारी सुनील चमोली, त्रिलोचन भट्ट, घनश्याम कंडारी, आनंद कंडारी, सोहन सिंह पंवार, डॉ. अमित रतूड़ी और जोत सिंह बिष्ट आदि ने कहा कि एनएच पर सड़क कटिंग से कई लोगों की दुकानें प्रभावित हो रही हैं। पहले व्यापारियों, भवन स्वामियों और जन अधिकार मंच के आंदोलन के चलते शासन-प्रशासन ने सभी व्यापारियों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे में व्यापारी और भवन स्वामी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि शासन-प्रशासन ऑल वेदर परियोजना से प्रभावित होने वाले व्यापारी और भवन स्वामियों की अनदेखी कर रही रहा है। काफी समय के बीत जाने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। हालांकि इस बारे में जब नवनियुक्त एडीएम रामजी शरण शर्मा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन शीघ्र ही विस्तृत जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *