देहरादून। भारतीय निर्वाचन आयोग 1 सितंबर से निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम चलाएगा। इस कार्यक्रम के तहत मतदाता निर्वाचन नामावली में नाम संशोधन,.स्थान परिवर्तन व सूची में नाम हटाने का काम किया जाएगा। इस काम के लिए वोटर हेल्पलाइन voterhelpline -1959 , mobile app, NVSP.in का प्रयोग किया जा सकता है। सत्यापन के लिए पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड , राशन कार्ड शासकीय एवं अर्ध शासित पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अति आवश्यक है । 01 सितंबर से बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक निर्वाचक वह उनसे संबंधित संबंधित जानकारी का सत्यापन करेंगे।