6 Jul 2025, Sun

टिहरी व अल्मोड़ा जिले में वाहन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, नौ घायल

टिहरी। घनसाली में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी पंचायत चुुुुनाव के नामांकन के लिए जा रहे थे।
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के केपार्स गांव से घनसाली की तरफ आ रहा बोलेरो वाहन करीब 12 बजे छतियारा में अचानक अनियंत्रित हो गया और दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं, छह लोग घायल हुए हैं। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शवों को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर, चमियाला में भर्ती कराया। मृतकों के नाम बीरबल पुत्र अब्बल सिंह(40 वर्ष), सब्बल लाल पुत्र गंगा दास (35 वर्ष) और शौकीन राणा पुत्र बच्चन सिंह(50 वर्ष)
सभी निवासी केपार्स, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा (घनसाली) शामिल हैं। घायलों में घायलों में नीरज कठैत((22 वर्ष)) पुत्र धनवीर सिंह निवासी सेम बासर(चालक), संतोष((18 वर्ष)) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा, नीरज(22 वर्ष) पुत्र प्रकाश, विजयपाल(17 वर्ष) पुत्र दिनेश सिंह, प्रदीप लाल(24 वर्ष) पुत्र शांतिलाल, और उमेश सिंह(30 वर्ष) शामिल हैं।
उधर, अल्मोड़ा जिले के तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत एक बोलेरो मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया है। बोलेरो में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सभी बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी बोलेरो (यूपी 65 बीएम 4638 ) से केदारनाथ से बिहार जा रहे थे। रास्ते में ग्राम पथरिया के पास बोलेरो लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों व मृतकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *