7 Jul 2025, Mon

जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद घोंचू गिरफ्तार

देहरादून। पथरिया पीर में जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने वांछित चल रहे भाजपा से निष्कासित पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तार कर लिया।

घोंचू की योजना कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की थी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। कानून से बचने के लिए घोंचू ने खूब जुगाड़ लगाए थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को शराब कांड में पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने घोंचू की तलाश में दिन रात एक कर रखा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने सोमवार रात पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पथरिया पीर में छह लोगों की मौत के बाद से यह बात सामने आ रही थी कि गौरव, राजू उर्फ राजा नेगी और पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू इलाके में अवैध रूप से शराब बेचते थे। शराब पीकर अस्पताल में भर्ती लोगों ने भी यही जानकारी दी थी। इसी आधार सीओ सिटी शेखर सुयाल की तरफ से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी गौरव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी के मुताबिक अजय सोनकर की गिरफ्तारी को एसपी सिटी श्वेता चौबे और एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई थीं। आरोपी के ठिकानाें पर लगातार दबिश चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *