7 Jul 2025, Mon

81 अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण व 339 अतिक्रमणों का सीमांकन किया गया

देहरादून। न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हीकरण व सीलिंग का कार्य जारी रहा। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर  को अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने में तेजी लाते हुए इस अभियान के अन्तर्गत 81 अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण व 339 अतिक्रमणों का सीमांकन व 16 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण के कार्य सम्पादित करने के साथ ही अतिक्रमण किये गये 102 भवनों के सीलिंगध्पार्किंग स्थलों पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस भी जारी किये गये है।
 उन्होंने बताया कि जिस तेजी से नगर निगम की सीमा के अन्दर मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है उससे निश्चित ही 28 सितम्बर, 2019 तक समस्त अवैध अतिक्रमण हट जायेगा, फिर भी यदि कुछ छूट जायेगा तो अगले 10 दिन का ब्रेक देते हुए पुनः हटाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि त्यौहार के सीजन को देखते हुए कि जन मानस को असुविधा न हो इसलिए ऐसा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन मानस का पूरा समर्थन अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रशासन को मिल रहा है। उन्होंने पुनः जनता से अपील की है कि जाने अनजाने में किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा कर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि नगर निगम की सीमा के अन्दर जहां भी गेटेड़ कॉलोनी में अतिक्रमण हुआ है वहां सम्बन्धित विभाग जैसे यदि लोक निर्माण विभाग की भूमि है तो लोक निर्माण अवैध अतिक्रमण हटायेगा। उसी प्रकार यदि सिंचाई विभाग की भूमि है तो सिंचाई विभाग और यदि एमडीडीए की भूमि है तो एमडीडीए अवैध अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने की कार्यवाही सम्पन्न करेगा। उन्होंने टास्क फोर्स से जुड़े सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि अतिक्रमण हटाने में ढ़िलाई न बरते। उन्होंने कहा कि यदि अवैध अतिक्रमण हटाने में ढ़िलाई पायी जायेगी तो अनके विरूद्ध भी शासन स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *