देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स स्टेडियम के पास बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बीएसएफ के जवान की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जवान का महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह गोहाटी में तैनात था, लेकिन वह काफी दिनों से देहरादून में ही रह रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार मृत जवान की पहचान संदीप मैठाणी (30) पुत्र जगदीश प्रसाद निवसी ग्राम सिरौली चमोली के रूप में हुई है। संदीप बीएसएफ की 6 बटालियन में गोहाटी में पोस्टेड था। वह करीब दो महीने से देहरादून में ही रह रहा था। उसकी यहां सोडा सरौली में ससुराल है। बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे संदीप ससुराल से टहलने के लिए महाराणा स्पोट्र्स कॉलेज की ओर निकला था।