7 Jul 2025, Mon

देहरादून फैशन वीक 20 सितंबर से, बिग बॉस फेम अर्शी खान करेंगी रैंप वॉक 

देहरादून। सिन्मिट कम्युनिकेशंस ने आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लेंडर्स प्राइड देहरादून फैशन वीक एंड लाइफस्टाइल शो के 8 वें सीजन की घोषणा की। यह शो कमल ज्वैलर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है और होटल सॉलिटेयर और लुक्सुरुरियस राइड के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि फैशन वीक 20 सितंबर से शुरू होगा और 22 सितंबर को होटल सोलिटेयर में संपन्न होगा। फैशन शो समकालीन, फ्यूजन और ब्राइडल श्रेणी में भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनरों की हिस्सेदारी देखेगा। तीन दिवसीय इस फैशन वीक में मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, वाराणसी, लखनऊ, बांग्लादेश और देहरादून के विश्व प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर दिखाई देंगे।
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक दलीप सिंधी ने कहा कि देहरादून फैशन वीक के अंतिम दिन, बिग बॉस फेम अर्शी खान डिजाइनर रोहित रॉय के लिए रैंप वॉक करेंगी। मिस इको इंडिया ख्याति शर्मा भी फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक करेंगी। फैशन वीक में नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल डिजाइनरों की भी भागीदारी देखी जाएगी। उन्होंने कहा मिस उत्तराखंड 2017 शिवांगी शर्मा, मिस उत्तराखंड 2018 संस्कृति भट्ट, मिस उत्तराखंड रनर-अप और मिस इंडिया यूनिवर्सल 2018 श्रृष्टि पुरीयाल और मिस उत्तराखंड 3 रनर-अप स्वाति चैहान भी फैशन वीक में रैंप वॉक करेंगी। इस कार्यक्रम में संजना जॉन, औरन नायब, प्रो बंकरस, आयुष और शिवानी सोनी, रोहित रॉय, निक रोशन, सुजोयदास गुप्ता, मौमी उजिर, सलमान खान, तनु वर्मा, आयुषी शर्मा, पिया सैनी, जावेद,अभिषेक वशिष्ठ, कोमल गुप्ता, नीलांजन, कमर मिन्हाज, खघ्ुशी चैहान, समीर बर्मन, राशिद अख्तर दीपक कौशिक, नेहा नेगी, विकास जायसवाल, विपिन अग्रवाल, मजहर रिजवी, सफीना खान, एसकेवीआई, ड्रीमजोन, आईएनआईएफडी, शाहिद राशिद भट्ट एसआरबी स्टाइल, डीबीजीआईटी, पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, मुकेश, पूनम राजपूत द्वारा नंदिनी, मोहम्मद हैदर अलीम, हरीश वशिष्ट और मयंक शेखर सहित कई फैशन डिजाइनर शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *