देहरादून। उत्तराखंड में भी 21 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी, चमोली, नैनीताल और पिथौगढ़ में 20 और 21 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।
बता दें उत्तराखंड के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, इसकी वजह से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है, बुधवार को भी मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था।