देहरादून। लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में अभियंताओं का स्थानांतरण हुआ है। उत्तराखंड शासन ने लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे में कई अभियंताओं के तबादले किए हैं।
उत्तराखंड शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग में में 21 अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंताओं का तबादला किया है। इनमें से कुछ इंजीनियर वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए थे, जबकि लोनिवि की कई डिविजन खाली चल रही थीं। इनमें खाली चल रही चकराता, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, डोईवाला और अस्कोट डिविजन में इंजीनियरों को तैनाती दी गई है। संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से तबादल आदेश जारी किए गए हैं।
इसके तहत अधिशासी अभियंता बीसी पंत को विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून से प्रांतीय खंड चंपावत भेजा गया है। संजीव कुमार राठी को निर्माण खंड नैनीताल से अस्कोट ट्रांसफर किया गया है। संजय कुमार पांडे को कपकोट से नैनीताल और मोहम्मद आरिफ खान को नरेंद्र नगर से रुड़की तैनात किया गया है। अधिशासी अभियंता ललित गोयल को रानीखेत से विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, राजिंद्र कुमार को पीएमजीएसवाई कालसी से निर्माण खंड लक्सर भेजा गया है।
अधिशासी अभियंता आशुतोष को निर्माण खंड नरेंद्र नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रवीण कुमार को रुड़की से डोईवाला भेजा गया है। ट्रांसफर सूची में सबसे ऊपर नाम होने के बावजूद लंबे समय से डोईवाला में कार्यरत अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल को अल्मोड़ा ट्रांसफर किया गया है। प्रवीण कुश को उत्तरकाशी से पीआईयू देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, प्रभारी अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार को थत्यूड़ से उत्तरकाशी और पीसी पंत को बेरीनाग से अल्मोड़ा भेजा गया है।
इसके अलावा सहायक अभियंता मोहन चंद तिवारी को हल्द्वानी से पिथौरागढ़, गोपाल चंद तिवारी को नैनीताल से बेरीनाग, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय को काशीपुर से कपकोट, देवेंद्र पाल सिंह को देहरादून से चकराता, ओमकार पांडे को ठूलीगाड़ से रानीखेत भेजा गया है। सहायक अभियंता राजवीर सिंह को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रुद्रप्रयाग से प्रभारी अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोकेश सारस्वत को गुप्तकाशी से थत्यूड़, अनुपम राय को देहरादून से चंपावत और मनोज कुमार को पिथौरागढ़ से चंपावत भेजा गया है।