देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के 29 मार्च से प्रारम्भ हो रहे प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों को लेकर आज नवनिर्वाचित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों द्वारा सत्र के दौरान चलने वाली संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की गई।

विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम समिति की बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, बहुजन समाजवादी पार्टी के विधान मंडल दल के नेता हाजी शहजाद मौजूद रहे। बैठक के दौरान 29 मार्च को चलने वाले सदन की कार्यसूची पर चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि सत्र के पहले दिन माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के साथ साथ पटल पर इस वित्तीय वर्ष का लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगाद्य बैठक में तय किया गया कि आगे के उपवेशन के लिए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आहूत की जाएगी।

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पहली बार सदन को संचालित करना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण है साथ ही उनके लिए चुनौती भी हैद्य उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उनका प्रयास लोकतांत्रिक संस्था को सशक्त बनाना होगा। नीतियों और कानून के निर्माण तथा जनहित से जुड़े विषयों के लिए सदन को व्यापक चर्चा-संवाद का केंद्र बनाकर ही हम कार्यपालिका पर नियंत्रण रखते हुए जनता का कल्याण कर सकते हैं। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल, विधायी के प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विधानसभा परिसर, देहरादून में वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ

उत्तराखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज राज्य की पांचवीं विधानसभा के शुभारंभ हेतु विधानसभा परिसर, देहरादून में वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ करवाया। इस दौरान विधानसभा के कार्मिकों द्वारा यज्ञ में आहूति डालकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए राज्य हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

विधानसभा परिसर, देहरादून में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम के दौरान ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत यज्ञ में भाग लियाद्यइस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली की कामना करते हुए विधानसभा के कार्मिकों के हित में कार्य करने की बात कही। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने महत्वपूर्ण पड़ाव का शुभारंभ हमेशा यज्ञ से करती हैं एवं उस यज्ञ में संकल्प लेकर कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करती है। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्मिकों से कहा कि हमें विधानसभा में नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं जो देश के लिए आदर्श विधान सभा के रूप में स्थापित हो। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने पदों पर रहते हुए अपने जिम्मेवारी एवं दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी कार्मिक उनके परिवार की तरह हैं एवं कार्मिकों की समस्या का समाधान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश हित में जनता के हित में कार्य करना होगा एवं जिसके लिए हम सभी संकल्पित भी है।
इस अवसर पर विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल, संयुक्त सचिव नरेंद्र रावत, अपर सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, प्रमुख प्रतिवेदक हेम गुरानी, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, समीक्षा अधिकारी मुकेश हटवाल, प्रवीण जोशी, राजीव बहुगुणा, शशि प्रभा, वंदना हर व्यासी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।

राज्यपाल से अध्यक्ष ने किया भेंट

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि ) से सोमवार को राजभवन में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण ने शिष्टाचार भेंट की।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री निशंक ने किया विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आज उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से विधान सभा देहरादून स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान लोकसभा सांसद ने उत्तराखंड राज्य की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ऋतु खंडूडी भूषण को पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार से आहुत होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की। वही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विधानसभा अध्यक्ष से भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधिवत कार्यभार संभालने के बाद विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में बैठकर जरूरी कार्यों को निपटाया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सत्र से संबंधित जरूरी विषय पर वार्ता की वहीं कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान सुबह से ही विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर शुभकामनाएं दी गई।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से की भेंट

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से देहरादून स्थित उनके निजी आवास पर शिष्टाचार भेंट कीद्य इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के इतिहास में प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ऋतु खंडूडी भूषण को अपनी शुभकामनाएं दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सत्र के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं भी दी।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह एक केवल औपचारिक एवं शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिली है जिसके लिए उन्हें सभी वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन आवश्यक है।