7 Jul 2025, Mon

तहसीलों में तहसीलदारों की तैनाती करे सरकार

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल ने जिलाधिकारी को तहसीलदारों की तैनाती करने हेतु मंगलवार को ज्ञापन दिया।

केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि देहरादून तहसील में विगत जून माह से दाखिल खारिज बंद चली आ रही थी, जिस कारण देहरादून की आम जनता परेशान है। दाखिल खारिज प्रक्रिया न चलने के कारण जनता की कड़ी मेहनत से खरीदी गयी भूमि में दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा था और ना ही उसके बाद मानचित्र स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण लोग अपने मकान नहीं बना पा रहे हैं। अब शासन ने दाखिल खारिज प्रक्रिया चालू की है लेकिन अब तहसीलो मैं तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की तैनाती नहीं है, जिस कारण दाखिल खारिज होना सम्भव नहीं है । देहरादून जैसी महत्वपूर्ण तहसील में तहसीलदार एवं आप तहसीलदार के पदों पर तैनाती नहीं है जबकि विकासनगर में काफी समय से नायब तहसीलदार तैनात नहीं है जिस कारण जनता के तमाम कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इन पदों पर तैनाती जनहित में अति आवश्यक है।

श्री बौड़ाई ने कहा कि उक्रांद मांग करता है कि देहरादून तहसील में तहसीलदार एवं विकास नगर में नायब तहसीलदार की शीघ्र तैनाती की जाए।

इस अवसर पर केन्द्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बिष्ट, मनोज कुमार एडवोकेट, राजेन्द कुमार, प्रवीण रमोला,भानु जोशी, सागर पंवार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *