7 Jul 2025, Mon

उत्तराखंड में ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी 31 से 37 सीटें जीत और कांग्रेस 30 से 36 सीटें हासिल कर सकती

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। चुनाव तिथि की घोषणा के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। भले ही चुनाव परिणाम मतदान के बाद सामने लेकिन ओपिनियन पोल के माध्यम से किसकी सरकार उत्तराखंड में बनेगी, इसका अनुमान लगाया गया है। एक ताजा ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।

सीवोटर और एबीपी न्यूज की ओर से किए गए ताजा ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में नजदीकी मुकाबला हो सकता है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी 31 से 37 सीटें जीत सकती है तो कांग्रेस भी 30 से 36 सीटें हासिल कर सकती है। वहीं, आम आदमी पार्टी 2-4 सीटों पर सिमट सकती है।

इस ओपनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी की टक्कर है और बाजी किसी ओर भी जा सकती है। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 51 सीटें मिली थीं तो कांग्रेस को 11 सीटें हासिल हुईं थीं।

ओपिनियन पोल के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी को इस चुनाव में 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं तो कांग्रेस को 37 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी के खाते में 13 फीसदी वोट जा सकते हैं तो अन्य 11 फीसदी वोट ले सकते हैं। बता दें कि 2017 के चुनाव में बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिले थे तो कांग्रेस को 33 फीसदी। इस लिहाज से देखें तो दोनों ही पार्टियों के वोट शेयर में कमी दिख रही है।

ओपिनियन पोल के मुताबिक, सर्वे में शामिल हुए सर्वाधिक 37 फीसदी लोगों ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया तो 29 फीसदी लोग पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मौका देना चाहते हैं। 18 फीसदी लोग बीजेपी के अनिल बलूनी को सीएम बनाना चाहते हैं। 9 फीसदी ने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कोठियाल को पसंद किया तो 7 फीसदी किसी अन्य को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *