देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी जन जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होनें कहा कि प्लास्टिक से होने वाली समस्या गंभीर होती जा रही है। प्लास्टिक जलीय जीवों और पशुओं की मौत का कारण बन रही है। हमें सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पाना ही होगा। हमें कोशिश करनी है कि 2 अक्टूबर तक घरों, दफ्तरों और कार्यक्षेत्रों को प्लास्टिक से मुक्त करें। उन्होनें कहा कि 02 अक्टूबर तक सिंगल यूस प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा, यह एक मिशन के तहत काम करने पर ही संभव है, देश को इस मुहिम के लिए आप सब के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अंतिम “मन की बात“ में कार्यक्रम में भी इस अभियान को एक “जन आंदोलन“ के रुप में लेने का आह्वान किया था। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी की प्रधानाचार्य डा0 अंशुल शर्मा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, पार्षद संजय नौटियाल, अनुज रोहिला, संजय थपलियाल, राकेश जोशी, एपी तोमर, प्रमोद सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह गुसांई, शेलेन्द्र सिंह नेगी, रजनी दत्त सहित सैकड़ों छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।