तपोवन। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के कारण आए जलप्रलय से तपोवन में विद्युत परियोजना के टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के 7 दिन बाद एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ तथा सेना के जवानों ने सुरंग के अंदर से दो शवों को बाहर निकाला है। अभी और शव मिलने की आशंका बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पहला शव सुबह करीब पांच बजे मिला। इसके बाद आगे खुदाई करने पर दूसरा शव बरामद हुआ। 33 लोगों की खोज अभी भी जारी जारी है। चार लोग और दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनके पास तक नहीं पहुंचा जा सका है।