देहरादून/ऋषिकेश। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ऋषिकेश पंवार को हिरासत में लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उससे ड्रग्स केस में पूछताछ कर रहा है। एनसीबी यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या वो भी सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करता था। ऋषिकेश पंवार 7 जनवरी से फरार चल रहा था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम उसके कई ठिकानों पर छापे मार चुकी थी, जिसके बाद उन्हें अब कामयाबी मिली।
ऋषिकेश पंवार का नाम एक ड्रग्स पेडलर ने लिया था. जिसके बाद उसे एनसीबी ने समन भेज, उससे पूछताछ की थी। ड्रग पेडलर के अलावा सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत से भी जब एनसीबी ने पूछताछ की थी, तब उसने भी ऋषिकेश पंवार का नाम लिया था।