देहरादून। सृष्टि गोस्वामी आज उत्तराखंड की पहली बालिका मुख्यमंत्री बनींं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनी हैं। उन्हें इससे पहले २०१८ में बाल विधायक भी चुना गया था। विलक्षण प्रतिभा की धनी सृष्टि गोस्वामी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया है। उत्तराखंड विधानसभा में उनका भवन स्वागत किया गया। सृष्टि ने विधानसभा में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बेटियों को कोई कम न समझे, परिवार हो या समाज उसमें उनकी बराबरी की सहभागिता होनी चाहिए।