27 Apr 2025, Sun

मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ पूरी तरह से बेदाग होगा। देश और दुनिया से जो श्रद्धालु यहां आएंगे, हमारी सरकार उनकी हर अपेक्षा और आकांक्षा पर पूर्ण रूप से खरी उतरेगी। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कही। निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी मुख्यमंत्री के साथ थे। हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने खड़खड़ी स्थित सुखी नदी पुल, आस्था पथ, गौरीशंकर द्वीप, बैरागी कैम्प पुल, रानीपुर झाल पुल और चौधरी चरण सिंह घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य सुव्यवस्थित तरीके से किये जा रहे हैं और अपूर्ण कार्यों को समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज लालतप्पड़ फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से फ्लाई ओवर के पूर्ण होने के समय के बारे में जानकारी ली। चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 31 जनवरी तक फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने के बाद देहरादून-हरिद्वार की दूरी और कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लाल तप्पड़ इलाका एलिफेंट कॉरिडोर है और यहां सुबह-शाम हाथियों की आवाजाही लगी रहती है। लाल तप्पङ फ्लाईओवर बनने से वन्यजीवों के लिए भी रास्ता सुरक्षित हो जाएगा और यह आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी सुरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *