देहरादून। भाजपा नेता राजीव तलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। भाजपा नेता राजीव तलवार ने हवाई अड्डा सलाहकार समिति देहरादून के सदस्य नामित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया है। बता दें कि डॉ निशंक हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं। राजीव तलवार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश प्रभारी हैं।