देहरादून। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोविड-19 को लेकर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के दून अस्पताल से इस कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि शुभारंभ कार्यक्रम के बाद ही उत्तराखंड में भी कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने का कार्य आरंभ कर दिया गया। प्रदेश की 34 स्वास्थ्य इकाइयों पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके तहत पहले 50 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का, फिर कोरोना वारियर्स का और अंत में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण को लेकर मन में किसी भी तरह की भ्रम न रखें और इससे घबराएं नहीं। टीकाकरण का धैर्यपूर्वक इंतजार करें। मैं सबको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में सभी का टीकाकरण होगा। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना तथा हाथों को बार-बार धोना न छोड़ें और सरकार को सहयोग दें।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में शनिवार को टीकाकरण का आगाज सफल रहा। पहले दिन प्रदेश के सभी 34 बूथों पर निर्धारित लक्ष्य 3178 के सापेक्ष 72 प्रतिशत हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की खुराक दी गई। कुल 2276 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि 28 प्रतिशत हेल्थ वर्कर वैक्सीन लगाने नहीं पहुंचे।
शनिवार को प्रदेश के 13 जिलों में 34 बूथों से कोविड टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। इसमें 31 सरकारी अस्पताल, एम्स ऋषिकेश समेत हिमालयन अस्पताल और श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल में पहले दिन हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की डोज दी गई।
सुबह आठ बजे से टीकाकरण पर्यवेक्षकों ने बूथों पर मोर्चा संभाल लिया था। जिला स्तर पर कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन को बूथों पर पहुंचाया गया। दून मेडिकल कालेज से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड टीकाकरण का शुभारंभ किया। केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सभी बूथों पर सुबह साढ़े दस बजे टीकाकरण शुरू किया गया और शाम पांच बजे हेल्थ वर्करों को टीके लगाए गए।
राज्य नोडल अधिकारी व मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका ने बताया कि प्रदेश के 34 बूथों पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। जिसमें 3178 हेल्थ वर्करों के सापेक्ष 2276 टीके लगाए गए। शाम पांच बजे तक प्रदेश भर में 72 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल से पंजीकृत हेल्थ वर्करों को भेजे गए संदेश के अनुसार हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया।