देहरादून। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राजनीति विज्ञान विभाग तत्वावधान में एक गोष्ठी आयोजित की गयी।
कार्यक्रम मुख्य वक्ता अधिवक्ता सांझी अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संविधान में मानवाधिकार यूएन से प्रदत्त अधिकारों का समावेश है। विशिष्ट अतिथि डा. पल्लवी मिश्रा ने महिला हिंसा विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डी.सी. नैनवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन डा. अंजलि वर्मा ने किया।
इस मौके पर डा. राखी पंचोला, डा. एम. एस रावत, डा. एस. के. कुडियाल, डा. आशा रौगाली, डा. प्रतिभा बलूनी तथा डा. दीपा शर्मा उपस्थित रहीं।