देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के कोरोना से संक्रमित होने की खबर है। इस बात की जानकारी राज्यपाल ने स्वयं देर रात ट्वीट पर दी और संपर्क में आए लोगों को करुणा का टेस्ट कराने तथा आइसोलेट होने का आग्रह किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। साथ ही वो किसी भी तरह की परेशानी भी महसूस नहीं कर रही हैं।
राज्यपाल ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को डाक्टरों की निगरानी में आइसोलेट कर लिया है। राज्यपाल ने इस ट्वीट के जरिये पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह भी किया है। राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण होता है। बीते दिनों राजभवन में कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी।