चमोली। उत्तराखंड में शुरू हुई चारधाम यात्रा के के मद्देनजर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने यात्रा मार्गों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार को उत्तराखंड राज्य के लोगों के लिये चारधाम यात्रा खोल दी गयी है। जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान ने यात्रा मार्गों, श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर, लामबगड़ स्लाइड जोन, लामबगड़ एंट्री पॉइंट इत्यादि स्थानों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री बद्रीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की लामबगड़ पुलिस चैकपोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी एवं इसके पश्च्यात मैन्युअल पास दिया जाएगा, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लामबगड़ एंट्री पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को उक्त सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये कि एंट्री के दौरान सामाजिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन हो एवं समय समय पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी खुद को सेनेटाइज करते रहे एवं आने वाले श्रद्धालुओं से एक निश्चित दूरी बनायें रखें, श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के समय गर्भगृह के बाहरी हिस्से से दर्शन कर सकेंगे एवं पूजा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, मंदिर में दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिये एक निश्चित दूरी गोले बनाये गये हैं, इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी के दृष्टिगत किसी भी श्रद्धालु को रात्री में धाम में रुकने की अनुमति नहीं है।
इस दौरान एडीएम अनिल चन्याल, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष बद्रीनाथ् सतेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।