देहरादून। देवभूमि विचार मंच तथा स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आत्मनिर्भर भारत सशक्त भारत विषय के साथ एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में धन सिंह रावत उच्च शिक्षा एवं सहकारिता दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में श्री कश्मीरी लाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संयोजक, डॉ दीपक कुमार पांडे ने स्वागत एवं विषय परिचय के साथ प्रारंभ किया।

मुख्य वक्ता के रूप में धन सिंह ने विषय की सारगर्भित तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकारी स्तर पर किए जा रहे, प्रयास डेरी के क्षेत्र में कारपोरेट क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करने के संदर्भ में नौजवानों के लिए महिलाओं के लिए सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए किए प्रयासों को विस्तृत रूप से रखा।
