देहरादून। लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत शनिवार के कोरोना वारियर्स सिविल सोसायटी से श्री हरीश कुकरेजा भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, संस्था देहरादून को चुना गया। श्री कुकरेजा ने लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदोंं हेतु भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री, वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।
शासकीय विभाग से डाॅ हर्ष धामी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेन्टर को कोरोना वारियर्स चुना गया।