दिल्ली। सीबीएसई तथा आईसीएसई बोर्ड की अवशेष परीक्षाएं रद्द हो गई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस आशय का हलफनामा दायर किया है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी अवशेष पेपरों के लिए 1 से 15 जुलाई की तिथियां निर्धारित की गई थी जिसको लेकर केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा था। अब पेपर देने की टेंशन नहीं रहेगी बच्चे यदि अपने नंबरों से खुश नहीं है तो वह सुधार परीक्षा दे सकते हैं साथ ही इंटरनल पेपर भी होंगे।