देहरादून। उत्तराखंड में कोविड19 के गुरुवार को 20 नए संक्रमित मामले मिले। उत्तराखंड सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब संक्रमितों की संख्या 2642 हो गयी है, जबकि 1745 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। अब कुल 845 सक्रिय केस राज्य में हैं। आज दोपहर के बुलेटिन के अनुसार उधम सिंह नगर जिले में 9, टिहरी में एक, पौड़ी तथा हरिद्वार में दो दो तथा देहरादून में चार संक्रमित मामले मिले।