देहरादून। स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत देवभूमि विचार मंच एवं स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में 28 जून को बेवीनार का आयोजन किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए देवभूमि विचार मंच से जुड़े सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी 26 जून को डिजिटल अभियान से जुड़कर लोगों को स्वदेशी का संदेश देंगे। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की जायेगी।
स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत 28 जून को आत्मनिर्भर भारत सशक्त भारत विषय होने वाले बेवीनार के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. धन सिंह रावत, मंत्री उच्च शिक्षा एवं सहकारिता तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश होंगे।
प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक भगवती प्रसाद राघव ने स्वदेशी अभियान को सफल बनाने के लिए आज व्यापक रूपरेखा तैयार की। डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय को इस अभियान का संयोजक नियुक्त किया गया है।