बागेश्वर। बागेश्वर में निजी होटल स्थित संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में तैनात होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। बुधवार को ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत गोगिनापानी के कल्याबगड़ निवासी महेश भट्ट (47) पुत्र हीरा बल्लभ भट्ट होमगार्ड में तैनात थे। उनकी ड्यूटी जिला मुख्यालय के पिंडारी मार्ग स्थित एक होटल में बनाए गए संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में लगी थी। रोज की तरह वे बुधवार को भी ड्यूटी पर तैनात थे। दोपहर करीब दो बजे वे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। साथ में तैनात सुरक्षा कर्मी उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गए। डॉ. अब्बास ने उनका इलाज शुरू किया। मामला गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया। रेफर करने की कार्यवाही चल ही रही थी कि उनका निधन हो गया। सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा की सूचना पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र जोशी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पुलिस का कहना है कि मौत कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। ————————————————— क्वारंटीन अवधि पूरी होने से कुछ ही समय पहले नवविवाहिता ने तोड़ा दम
पौड़ी। पौड़ी के थलीसैण ब्लॉक में नवविवाहिता की क्वारंटीन अवधि पूरी करने से चंद मिनट पहले ही मौत हो गई। एहतियात के तौर पर महिला का सैंपल कोरोना जांच को भेजा जा रहा है। महिला के साथ संस्थागत क्वारंटीन उनके परिवार के चार सदस्यों को अब होम क्वारंटीन किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती 19 मई को दिल्ली से एक पांच सदस्यीय परिवार गांव लौटा था। पूरे परिवार को गांव के ही एक पुराने खाली घर में क्वारंटीन किया गया था। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। ग्राम प्रधान दीपा रावत के मुताबिक क्वारंटीन महिला (23) की बीती 29 मई को नहाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें बुखार और ठंड लगने की शिकायत थी। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का मेडिकल चेकअप कर दवा दी। बीती रात एक बार फिर महिला की तबीयत बिगड़ गई और बीती देर रात करीब पौने 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रधान के अनुसार, परिवार की क्वारंटीन अवधि बुधवार को पूरी होनी थी। परिवार इसकी तैयारी में जुटा था। मृतका की शादी को केवल डेढ़ ही साल हुआ था।