नैनीताल/भीमताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपने विकास खण्ड भीमताल के मलवाताल भ्रमण दौरान राजकीय इण्टर कालेज जंगलियागांव का निरीक्षण किया व समस्याये सुनी। श्री बंसल ने अपने विवेकाधीन कोष से विद्यालय को 3 कम्प्यूटर देने की घोषणा की।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने राजकीय इन्टर कालेज जगलियागांव में निरीक्षण दौरान कक्षाओं में रोशनी काफी कम थी जिससे बच्चों को पढने मे कठिनाई हो रही थी इस बात पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुऐ एक सप्ताह के भीतर विद्युत व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि बच्चो की क्लास रूम मे 6ग4 साईज के वाइट बोर्ड लगाये जाये। जिलाधिकारी श्री बंसल ने अपने विवेकाधीन कोष से विद्यालय को 3 कम्प्यूटर देने की घोषणा की। कालेज का मैदान काफी असमतल था जिस पर जिलाधिकारी ने जिलाशिक्षा अधिकारी एचएल गौतम को प्रस्ताव बनाकर कालेज के मैदान को समतलीकरण प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होनेे प्राचार्य को पुराने व खराब कम्प्यूटरो की नीलामी करने के निर्देश भी दिये। श्री बंसल ने मुख्य विकास अधिकारी को कालेज की बाउन्ड्री मे तारबाड एवं कालेज के शौचालय स्वजल अथवा मनरेगा से बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कालेज के बच्चो को ड्रेस शीघ्र देने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये साथ ही बच्चो की किताबो की धनराशि आॅनलाइन खातों मे डालने को भी कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कालेज को और 05 कम्प्यूटर शीघ्र ही ओएनजीसी केे माध्यम से उपलब्ध करायेे जायंेेगे। उन्होने कालेज की लाइब्रेरी मे महान विभूतियों की किताबे रखने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिये। श्री बंसल ने कहा हमें बच्चो का मनोबल बढाना चाहिए। उन्होने कहा प्रत्येक बच्चे को अंग्रेजी का अखबार पढना चाहिए इससे जहां बच्चो की अंग्रेजी अच्छी होगी तथा हमे देश विदेश के समाचारो से रूबरू होंगे वही हमारा सामान्य ज्ञान भी बढेगा। उन्होने बच्चो से अनुशासित रहने को कहा और कहा कि जब हम अनुशासित हांेगे तभी हमारे कार्य सही समय पर होंगे। श्री बंसल ने बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गये इन्सीनरेटर का शुभारम्भ रिब्बन काटकर किया। श्री बंसल ने हरिनगर आंगनबाडी केन्द्र में एक सप्ताह के भीतर सोलर लाइट लगाने के निर्देश उरेडा को दिये, साथ ही बच्चो को स्वच्छता किट व मिठाई दी।
निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,जिलाधिकारी एचएल गौतम,जिला कार्यक्रम बाल विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।