देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कल रात मिले आंकड़ों के बाद आज फिर तीन संक्रमित मामले पाए गए हैं जिनमें से एक टिहरी तथा दो देहरादून से हैं। अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 484 हो गई है। आज देहरादून में 3 सब्जी मंडी आढ़तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक व्यक्ति रेसकोर्स निवासी है जबकि 2 अन्य मनुगंज खुड़बुड़ा मोहल्ला के रहने वाले हैं। देहरादून शहर के घने व्यस्ततम मन्नू गंज पहुंचा संक्रमण। इनके सब्जी मंडी पटेलनगर से संक्रमित होने की आशंका। इनकी मोती बाजार में भी दुकान बतायी जाती है। शहर कोतवाल शिशु पाल नेगी के मुताबिक इलाके में आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम भी आ रही है।