7 Jul 2025, Mon

कोरोना अपडेटः आज अब तक कुल 69 मामले मिले, कुल पाॅजीटिव 469

देहरादून। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को प्रदेश में 69 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 469 हो गई है। बुधवार को मिले मरीजों में देहरादून में चार, हरिद्वार में छह, पौड़ी गढ़वाल में 13 और टिहरी में 27, अल्मोड़ा में छह, ऊधमसिंहनगर में सात, नैनीताल में तीन और पिथौरागढ़ में तीन संक्रमित मिले हैं। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत हो गई है। पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी हैं और दूसरे राज्यों से लौटने के बाद से उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। अब सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। अपर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बुधवार को राज्यभर से कुल 1017 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से सबसे अधिक 191 देहरादून जिले से जबकि 185 हरिद्वार जिले से और 150 सैंपल नैनीताल जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं। बागेश्वर जिले से बुधवार को एक भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। राज्य में अभी तक कुल 23975 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 18645 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है।  प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 352, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 79 और मृतकों की संख्या 04 है।
प्रदेश में जिलेवार कोरोना की कुल मरीजों की स्थिति इस प्रकार है-अल्मोड़ा में 21 बागेश्वर में 8, पिथौरागढ़ में 20, चम्पावत में 8, नैनीताल में 138, उधमसिंहनगर में 57, चमोली में 11, रूद्रप्रयाग में 3, पौड़ी में 23, टिहरी में 52, उत्तरकाशी में 10, हरिद्वार में 35 और देहरादून में 83 है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नैनीताल में सबसे ज्यादा 138 मामले पाये गये हैं।
राज्य में कुल 21 केन्टेन्मेन्ट जोन हैं, जिसमें देहरादून गुरू रोड, पटेलनगर, बैराज कालोनी ऋषिकेश, सेवलां कला देहरादून, एमडीडीए कालोनी आई0एस0बी0टी0 देहरादून, हरिद्वार में नागला इमरती, खत्ता खेरी, सती मोहल्ला, मतवाला मोहल्ला, वार्ड नम्बर-12 रूड़की, मुण्डा खेरा, ग्राम ढाकी, दरगारपुर लक्सर, आदर्शनगर, रूड़की, ग्राम-दादपुर गोविन्दपुर, हजरत विल मोहल्ला, अम्बेडकर काॅलोनी मगलौंर और ग्रीन पार्क तथा उधमसिंहनगर में वार्ड नं0-13 राजीव नगर बाजपुर, ग्राम-रायपुर, जसपुर, ग्राम गुडालिया काशीपुर और ग्राम सीशैय नगर किच्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *