1 Jul 2025, Tue
मसूरी। पर्यटन नगरी में लाॅक डाउन तीन में ढील मिलते ही बाजारों में रौनक लौट आई व लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल गये। लेकिन लोगों द्वारा दिए गये नियमों का पालन न किए जाने से आने वाले समय में समस्या खड़ी हो सकती है। लोगों ने लाॅक डाउन के नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई।ं कोरोना संक्रमण में लाॅक डाउन तीन में छूट मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले लेकिन सोशल डिस्टेंस व अन्य निर्देशों का पालन कराना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है।
लोग न तो सोशल डिस्टेंश का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं वहीं वाहनों में कई कई लोग बैठ रहे हैं व दुपहिया में दो सवारी बैठ रही है। यहीं नहीं दुकानों में सामान लेने के समय भी सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि पुलिस व प्रशासन लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कह रहा है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनाएं बलवती हो सकती हैं। कहीं ऐसा न हो कि सारे किए कराये पर पानी न फिर जाये। लाॅक डाउन में छूट मिलने पर वाहनों व दुपहियों भी भीड़ खासी परेशानी का सबब बनी। वहीं दूसरी ओर सभी सरकारी कार्यालय खुल गये हैं जिनमें कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाया गया है। जिसमें नगर पालिका, जल संस्थान बिजली विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों के कार्यालय खुल गये हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *