नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वायनाड के लोगों को बाढ़ के दौरान खोए उनके दस्तावेज की प्रति हासिल करने के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

राहुल ने अनुरोध किया कि केरल सरकार उनके संसदीय क्षेत्र में जिला कलेक्टर के दफ्तर में नोडल अधिकारी की नियुक्ति करे, जिसके पास लोग खोए दस्तावेजों की प्रति हासिल करने के लिए आवेदन कर सकें। राहुल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि केरल सरकार इस पर विचार करेगी।

कांग्रेस नेता ने  पत्र में मुख्यमंत्री पिन्नारी विजयन से कहा है कि उनके क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ और वर्षा के दौरान अपने आधार, वोटर आईडी, शिक्षा संबंधित दस्तावेज, पैन कार्ड आदि खो दिये हैं। उन्हें इन दस्तावेजों की प्रति हासिल करने के लिए विभिन्न दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार