देहरादून। उत्तराखंड में इस वर्ष भी कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ने लग गए हैं। गत 3 महीनों बाद आज सबसे अधिक कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 200 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि आज एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

वहींं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत परिवार के 04 सदस्यों सहित कोरोना की चपेट मेंं आ गये हैं। यह जानकारी उन्होंनें खुद अपनी ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था। हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवाई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी अपने आंकड़ों में बताया है कि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98880 हो गई है। बुधवार को 49 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 94634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 1115 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 11848 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, हरिद्वार में सबसे ज्यादा 71, देहरादून में 63, नैनीताल में 22, ऊधमसिंह नगर में 14, अल्मोड़ा में एक, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में आठ-आठ और पिथौरागढ़ में पांच संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।