देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी क्षेत्र में गुरुवार को रात तक जमकर बारिश और बर्फबारी हुई। भारी बर्फबारी से धरासू-यमुनोत्री हाईवे राड़ीटॉप के पास बाधित हो गया। इस दौरान बड़कोट के ओजरी गांव से उत्तरकाशी के लिए वापस लौट रही बारात की 5 गाड़ियां डंडाल गांव के समीप बर्फ में हीं फंस गई। जिस कारण बारातियों को बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ा। बारातियों द्वारा आपदा कंट्रोल को सूचना देने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उत्तरकाशी के केलशु घाटी के ढासड़ा गांव के दिनेश राणा ने बताया कि उनके गांव से गुरुवार सुबह एक बारात बड़कोट तहसील के ओजरी गांव गई थी। शाम के दौरान लगातार हुई बर्फबारी के कारण बारात के वापस लौटते समय धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर डंडाल गांव के समीप बर्फ़बारी के कारण बर्फबारी के कारण बंद हो गया और बाराती रात तक बर्फ में ही फंसे रहे। बाद में सूचना के बाद पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा बर्फबारी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर होटलों में ठहराया गया।
रूद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले स्थानों पर दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई जिससे सभी स्थानों पर ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार सायं मुख्यालय सहित सभी स्थानों पर बारिश शुरू हुई जबकि केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ और चोपता दुगलविट्टा में जमकर बर्फबारी हुई। गुरुवार देर सायं हुई बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार देर सायं बाद जारी रहा। पहाड़ों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से लगातार केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, त्रियुगीनारायण, चोपता, दुगलबिट्ठा, बणियाकुंड में काफी बर्फबारी हुई।