देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन की पूरी प्रोसेस जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसका पूर्ण प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही उन्होंने कोल्ड चेन लाॅजिस्टिक्स की व्यवस्था और टीकाकरण स्थलों की निगरानी के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण स्थलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाए ताकि पंजीकरण एवं टीकाकरण आदि के मैसेज लाभार्थी तक पहुंचने में समस्या न हो। प्रत्येक जनपद के 10 बूथों पर 8 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा।