7 Jul 2025, Mon

100 दिनों के कठोर एवं ऐतिहासिक निर्णय वैश्विक चर्चा के विषय: डॉ. निशंक

देहरादून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह 100 दिन हमारे लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं। इन 100 दिनों में जो बड़े और कठोर ऐतिहासिक निर्णय लिए गए वह पूरे विश्व में चर्चा का विषय हैं। विकास, विश्वास और जन सहयोग की एक नई आधारशिला एनडीए-2 ने रखी है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह का विशेष सहयोग है। उनकी ही प्रेरणा और व्यवस्था से यह असंभव कार्य संभव हो पाए हैं। यह बात केन्द्र मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून के एक होटल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत समेत कई विशिष्ट विभूतियां उपस्थित थी। पीआईबी के अपर महानिदेशक गौतम भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
डाॅ. निशंक ने कहा कि दूसरी बार सरकार के 100 दिन जनसंवाद के साथ विकास के हैं। 70 वर्षों की आजादी के बाद इतिहास में यह पहली बार है कि मात्र 100 दिनों के निर्णयों ने भूगोल बदल दिया। अब तक की सरकारों पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने अपना पिटारा चुनाव आने के अवसर पर या उससे पहले खोला जबकि हमारे प्रधानमंत्री ने सरकार बनने के पहले घंटे से पहले ही युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया। राज्यसभा हो या लोकसभा सब में सर्वसम्मति तथा दो तिहाई बहुमत से यह सभी निर्णय लिए गए। यह दुर्भाग्य था कि एक देश में दो विधान, दो निशान बने रहे। 70 वर्षों के बाद यह मिथक टूटा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह काम प्रारंभ हुआ। जम्मू-कश्मीर चंद लोगों के हाथों की गुलामी से मुक्त हुआ। अनुच्छेद 370 व अनुच्छेद 37 ए निरस्त कर दिया गया। अब वहां के आम लोगों को तमाम सुविधाएं मिलनी प्रारंभ हो गए हैं।
डॉ. निशंक ने कहा कि सरकार ने आठ करोड़ गरीब लोगों को गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया था, यह अभियान पूर्णत्व की ओर है। श्रमिकों को पेंशन का लाभ दिया गया, आर्थिक, सामाजिक, ढांचागत विकास के लिए नया इतिहास बना है। पांच ट्रिलियन डाॅलर की अव्यवस्था का निर्णय देश को अर्थक्षम बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय है। मंत्री ने बताया कि एफडीआई पूरी दुनिया के आकर्षण का केन्द्र है। सौ लाख करोड़ का ढांचागत विकास का लक्ष्य रखा गया है। यह देश के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण उपक्रम साबित होगा।
डा. निशंक ने 14 करोड़ किसानों को सीधा लाभ देने, उत्पीड़न कम करने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाने की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इनका लाभ नीचे तक पहुंचेगा। स्वच्छ भारत अभियान, योग, फिटनेस अभियान, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। अकेले 90 लाख से अधिक अध्यापकों तथा 30 करोड़ छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण को विशेष अभियान के रूप में शामिल किया गया है और एक करोड़ से अधिक पेड़ छात्रों ने ही लगाए हैं।
आतंकवाद पर पहली बार वैश्विक चोट की गई
आतंकवाद की चर्चा करते हुए डा. निशंक ने कहा कि आतंकवाद पर पहली बार किसी भी राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर चोट की है जिसे पूरे विश्व ने माना है। आतंक को पनाह देने वाले राष्ट्रों को हर तरफ से दुत्कार मिल रही हैं और वह अकेले हो गए है, यह अपने आप में बहुत बड़ा कदम है। डा. निशंक ने मोटर वाहन एक्ट समेत कई अन्य प्रकरणों की चर्चा की तथा कहा कि 10 बैंकों को मिलाकर चार नए बैंक बनाना एक बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने इन 100 दिनों को मील का पत्थर बताया तथा कहा कि हमारी सरकार ने अपने 100 दिनों के अभियान को जनता के समक्ष रखा है ताकि जनता भी अपनी सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में जाने, इसके लिए प्रधानमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ लोग विशेष रूप से प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *